Asia Cup 2023: अभी तक ये देश कर चुके हैं अपनी टीम का ऐलान, नामों पर नजर दौड़ा लें

र्नामेंट में कुल छह देश हिस्सा लेने जा रहे हैं. मेजबान पाकिस्तान के अलावा, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

Asia Cup 2023:  अभी तक ये देश कर चुके हैं अपनी टीम का ऐलान, नामों पर नजर दौड़ा लें

Asia Cup 2023: फैंस को चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच तीन मैच देखने को मिल सकते हैं

नई दिल्ली:

अगले कुछ दिनों के भीतर शुरू होने जा रहा Asia Cup 2022 का आयोजन 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा. काफी विलंब होने के बाद पिछले महीने ही आयोजन स्थल और शेड्यूल का ऐलान हुआ था. कारण यह था कि BCCI और PCB के बीच तनातनी चल रही थी. बहरहाल, अब कुल चार मैच पाकिस्तान, तो नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल छह देश हिस्सा लेने जा रहे हैं. मेजबान पाकिस्तान के अलावा, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इन टीमों को तीन-तीन के समूह में दो ग्रुपों में बांटा गया है. शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी. 

"पिछली सफलताओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता हूं..."कोहली ने बताया कैसे बुरे दौर से खुद को हमेशा निकाल लेते हैं बाहर

टूर्नामेंट के लिए अभी तक दो  देश पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया है, जबकि 4 टीम की घोषणा होना बाकी है. इसमें भारत भी शामिल है, जहां टीम को लेकर असमंजस और मंथन का दौर चल रहा है. बहरहाल, आप पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों पर गौर फरमा लें:


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इनाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाजक उसामा मीर, फहीम अशरफ, हैरिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन आफरीदी

बांग्लादेश: शाकिब-हल-हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, शंटो, तौहिद रिदॉय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तिफजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शौरिफुल इस्लमा, इबादत हुसैन और मोहम्मद नईम

अब जबकि शुरुआत हो चुकी है, तो वह समय ज्यादा दूर नहीं है, जब अफगानिस्तान, श्रीलंका सहित बाकी देशों की टीम के नाम भी सामने आ जाएंगे

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने