Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1849 नए मामले सामने आए

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 40 मरीजों की मौत हो गई, अब तक कुल 5809 मरीजों की मौत हुई

Advertisement
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 1849 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं. अब कुल मामले 3,11,188 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 5809 की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 2975 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,84,844 लोग ठीक हुए.

बीते 24 घण्टे में हुए 35,947 टेस्ट (RT-PCR- 10,260 एंटीजन- 25,687) हुए. संक्रमण दर 5.14 फीसदी
(पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है. रिकवरी रेट 91.53 फीसदी है और सक्रिय मरीज़ों की दर 6.59 फीसदी है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.87 फीसदी और सक्रिय मरीजों की संख्या 20,535 है. होम आइसोलेशन में 12,385 मरीज हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2726 है. दिल्ली में अब तक कुल 36,59,366 टेस्ट हुए हैं.

Featured Video Of The Day
चक्रवात रेमल खतरनाक तूफान में तब्दील प.बंगाल के साथ असम पर भी तूफ़ान का असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: