विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

योगी आज श्रावस्ती से करेंगे 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, विधायकों को एक-एक स्कूल गोदा लेना होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 100 प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए आज 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे. अभियान की शुरुआत श्रावस्ती जिले से की जाएगी.

योगी आज श्रावस्ती से करेंगे 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, विधायकों को एक-एक स्कूल गोदा लेना होगा
श्रावस्ती जिले से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 100 प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए आज 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में राज्य सरकार का एक प्रयास होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कम साक्षरता दर वाले जिलों को प्राथमिकता दी जाए और राज्य के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाए. बता दें कि 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत यूपी के श्रावस्ती जिले से की जाएगी, जिसकी साक्षरता दर राज्य में सबसे कम है. इसके बाद बहराइच, बलरामपुर, बदायूं और रामपुर का नंबर आता है.

विधायकों को एक स्कूल गोद लेना होगा

आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी स्कूलों को 'ऑपरेशन कायाकल्प' के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए, जिसका उद्देश्य स्कूलों को नया रूप देना है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 'स्कूल चलो अभियान' से न केवल जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे, बल्कि विधायकों को भी एक-एक स्कूल गोद लेना होगा.

ये भी पढ़ें ः 'यूपी के मदरसों में राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जाएगा' : मंत्री ने गोशाला को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

UP Board Exams 2022: पेपर लीक मामले में सात और लोग गिरफ्तार

यूपी में ‘पेपर लीक वाली सरकार' के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर : प्रियंका गांधी

निजी फर्म करेंगे सहयोग

आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को शौचालय, पेयजल, फर्नीचर और स्मार्ट क्लास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को सरकारी स्कूलों के परिवर्तन के लिए पूर्व छात्रों (सरकारी स्कूलों के) और निजी फर्मों के साथ सहयोग करने का अभियान चलाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के लिए कमर कसने और सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी शिक्षा विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान के तहत छात्रों को वर्दी और जूते और मोजे उपलब्ध कराए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
योगी आज श्रावस्ती से करेंगे 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, विधायकों को एक-एक स्कूल गोदा लेना होगा
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com