विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2017

VTU ने जारी किए बीई/बीटेक सीबीएस समेत कई सेमेस्‍टर के रिजल्‍ट

बीई, बी.टेक के अलग-अलग सेमेस्‍टर के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसकी परीक्षा जून / जुलाई में आयोजित की गई थी.

VTU ने जारी किए बीई/बीटेक सीबीएस समेत कई सेमेस्‍टर के रिजल्‍ट
विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, बेलागवी ने बीई और बीटेक के लिए परिणाम अपडेट कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्‍सा लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने यूएसएन नंबर की आवश्‍यकता होगी. बीई, बी.टेक के अलग-अलग सेमेस्‍टर के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसकी परीक्षा जून / जुलाई में आयोजित की गई थी.

कल बीई और बीटेक के निम्‍न सेमेस्‍टर के परिणाम घोषित किए गए थे:
B.E. / B.Tech V & VII (Crash/Extricating) semester
B.E. / B.Tech V & VII (Crash/Extricating) Semester
B.E. / B.Tech I, II, III & IV (CBCS) Semester
B.E. / B.Tech I, II, III, IV, V, VI, VII & VIII (Non-CBCS) Semester
 जानें कैसे करें VTU BE/B.Tech का रिजल्‍ट चेक?
Step one: सबसे पहले VTU की ऑफिशियल वेबसाइट www.results.vtu.ac.in पर जाएं.
Step two: स्‍क्रोल डाउन करने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें जैसे CBS Result/Non-CBS Result/Crash रिजल्‍ट.
Step three: अपना USn नम्‍बर एंटर करने के बाद सब्मिट का बटन दबाएं.
Step four: रिजल्‍ट पेज पर दिखने लगेगा.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: