विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने VITEEE काउंसलिंग 2022 शेड्यूल जारी, जानिए कितने फेज में होगी काउंसलिंग और कब  

VITEEE Result 2022: वीआईटी के मुताबिक फेज 1 च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 10-11 जुलाई से होगी, उम्मीदवारों को 13 जुलाई को सीट अलॉट की जाएगी.

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने VITEEE काउंसलिंग 2022 शेड्यूल जारी, जानिए कितने फेज में होगी काउंसलिंग और कब  
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने VITEEE काउंसलिंग 2022 शेड्यूल जारी किया,
नई दिल्ली:

VITEEE Result 2022: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology) ने वीआईटीईईई 2022 काउंसलिंग शेड्यूल (VITEEE 2022 counselling schedule) जारी कर दिया है. वीआईटीईईई परिणाम 2022 (VITEEE Result 2022) को एक दिन पहले ही जारी किया गया है.उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर रिजल्ट के साथ कांउसलिंग शेड्यूल को भेज दिया गया है. परिणाम लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट-  vitee.vit.ac.in पर भी सक्रिय हो जाएगा. ये भी पढ़ें ः VITEEE Result 2022: वीआईटी वेल्लोर परीक्षा परिणाम का लिंक आज सुबह 10 बजे viteee.vit.ac.in पर एक्टिव होगा

वेल्लोर इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी ने VITEEE रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

वीआईटी के मुताबिक फेज 1 की काउंसलिंग ( VIT Phase 1 counselling) के लिए उम्मीदवार काउंसलिंग फीस का भुगतान 9 जुलाई तक कर सकते हैं, च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 से 11 जुलाई तक होगी, उम्मीदवारों को 13 जुलाई को सीट आवंटित की जाएगी. वीआईटी ने अपने बयान में कहा कि 1,00,000 रैंक तक के रैंक धारक वीआईटी वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में काउंसलिंग के लिए पात्र हैं.  VITEEE Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

VITEEE Counselling 2022 शेड्यूल देखें-

फर्स्ट फेज की काउंसलिंग

-रैंक 1 से 20,000
-काउंसलिंग शुल्क अंतिम दिन- 9 जुलाई
-च्वाइस फिलिंग- 10- 11 जुलाई (शाम 5 बजे)
-सीट आवंटन- 13 जुलाई
-अग्रिम या पूर्ण शुल्क भुगतान- जुलाई 13- 18
-शेष शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 27 जुलाई.

2nd फेज की काउंसलिंग 

रैंक 20,001 से 45,000
काउंसलिंग शुल्क अंतिम दिन- 18 जुलाई
च्वाइस फिलिंग- 19 से 20 जुलाई
सीट आवंटन- 22 जुलाई
अग्रिम या पूर्ण शुल्क भुगतान- 22 से 26 जुलाई
शेष शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 8 अगस्त.

3rd फेज की काउंसलिंग

रैंक 45,001 से 70,000
काउंसलिंग शुल्क अंतिम दिन- 26 जुलाई
च्वाइस फिलिंग- जुलाई 27- 28
सीट आवंटन- 30 जुलाई
अग्रिम या पूर्ण शुल्क भुगतान- 30 जुलाई से 4 अगस्त
शेष शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 18 अगस्त.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com