Uttarakhand BTech Counselling 2023: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने उत्तराखंड बीटेक 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट यूकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in के माध्यम से बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उत्तराखंड बीटेक काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 24 जून तक खुले रहेंगे. उत्तराखंड बीटेक प्रवेश के लिए सीट आवंटन के फर्स्ट राउंड का रिजल्ट 28 जून को घोषित किया जाएगा. यह रिजल्ट स्टूडेंट की पसंद भरने के आधार पर घोषित किया जाएगा. जिन लोगों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.
तीन राउंड की काउंसलिंग
यूकेटीयू तीन राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेगा. उत्तराखंड बीटेक काउंसिलंग 2023 के पहले राउंड के दौरान ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होकर 24 जून तक चलेगी. सीटों का आवंटन 28 जून को होगा और अलॉटेट इंस्टीट्यूड को 1 जुलाई से 5 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा. यूकेटीयू काउंसलिंग के दूसरे राउंड के दौरान च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी. उत्तराखंड बीटेक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 जुलाई को और आंवटित संस्थान को 16 जुलाई से 18 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा. उत्तराखंड बीटेक काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग 19 जुलाई से शुरू होगी जो 20 जुलाई तक चलेगी. सीटों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को किया जाएगा और स्टूडेंट को अलॉटेट इंस्टीट्यूट को 28 जुलाई से 30 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा.
बीटेक के लिए कट-ऑफ
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के पास बी.टेक या समकक्ष में कम से कम 60% अंक होने चाहिए, वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए बी.टेक या समकक्ष में 55% अंक की जरूरत होगी. जिन उम्मीदवारों के पास वैध गेट स्कोर हैं, उन्हें यूकेटीयू बीटेक प्रवेश में वरीयता दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं