विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2023

JoSAA Counselling 2023 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, काउंसलिंग प्रोसेस के साथ जानिए पूरा शेड्यूल 

JoSAA 2023 Counselling: जोसा काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जेईई एडवांस्ड 2023 में जिन छात्रों ने क्वालीफाई किया है, वे जोसा काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

JoSAA Counselling 2023 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, काउंसलिंग प्रोसेस के साथ जानिए पूरा शेड्यूल 
JoSAA Counselling 2023 राउंड 1 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

JoSAA Counselling 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा पास की है, उन्हें जोसा काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 19 जून से शुरू हो गई है. जेईई मेन 2023 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को भी इस काउंसलिंग में भाग लेना होगा. जोसा काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले छात्र एनआईटी + सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई स्यूडेंट आईआईटी और एनआईटी+ दोनों सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं. JoSAA काउंसलिंग से इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) सहित केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में स्टूडेंट को प्रवेश मिलता है. 

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप 

जोसा काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल

जोसा काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं, जिसमें जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले छात्रों को भाग लेना होगा. शेड्यूल की बात करें तो जोसा काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग 19 जून तक भरना होगा. वहीं एएटी क्वालिफायड कैंडिडेट्स को 24 जून तक रजिस्ट्रेशन करना होगा. जोसा मॉक सीट एलोकेशन-1 का रिजल्ट 25 जून को जारी होगा. वहीं जोसा मॉक सीट अलॉटमेंट के नतीजे 27 जून तक जारी किए जाएंगे. जोसा 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 जून को खत्म होगी और जोसा सीट अलॉटमेंट राउंड-1 का रिजल्ट 30 जून से 4 जुलाई तक जारी किया जाएगा. 

आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के परिणाम घोषित, वाविलला रेड्डी ने किया टॉप

सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 27 जून तक

जोसा 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग शामिल है. जोसा मॉक सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 27 जून को और फाइनल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा.

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

जोसा काउंसलिंग के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for JoSAA Counselling 2023

  • JoSAA 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in पर जाएं.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • उम्मीदवार राष्ट्रीयता, पात्रता का राज्य कोड, लिंग आदि जैसे बुनियादी विवरण दर्ज करें.
  • अब काउंसलिंग फॉर्म रीव्यू करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भरें. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com