विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2023

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप 

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड के नतीजे आ गए हैं. इस परीक्षा में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी को ऑल इंडिया 1 रैंक मिली है, वहीं गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या श्री ने टॉप किया है.

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप 
JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में हैदराबाद जोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. वहीं गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या श्री ने टॉप किया है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से चेक कर सकते हैं. 

आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के परिणाम घोषित, वाविलला रेड्डी ने किया टॉप

जेईई मेन 2023 यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले छह छात्र जेईई एडवांस्ड 2023 के टॉपर्स हैं. इस साल आईआईटी जेईई एडवांस्ड (IIT-JEE Advanced) में दोनों पेपरों में कुल 1,80,372 उपस्थित हुए, जिनमें से 43773 ने क्वालीफाई किया है. इस साल जेईई एडवांस्ड 2023 में 36204 लड़के और 7509 लड़कियों ने सफलता हासिल की है.

कैटेगरी वाइज क्वालिफाई करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक (Minimum marks required to qualify)

सामान्य - व्यक्तिगत विषय 8 कुल 86

ओबीसी - 7 और 77

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 4 और 43

प्रारंभिक पाठ्यक्रम - 2 और 22

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

4 जून को हुई थी परीक्षा

इस साल जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया गया था. कैंडिडेट्स के लिए रेस्पांस शीट 9 जून को और जेईई एडवांस्ड प्रोविजन आंसर-की 11 जून को जारी किया गया था. आंसर-की पर ऑब्जेक्शन 12 जून को शाम 5 बजे तक दर्ज कराई जा सकती थी. सभी आपत्तियों के समाधान के बाद आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. 

SSC CHSL 2022: एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-2 एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम 26 जून को, एग्जाम गाइडलाइन्स जानें

JoSAA काउंसलिंग  

जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को अब आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशम ऑथोरिटी काउंसलिंग में भाग लेना होगा. जोसा काउंसलिंग का आयोजन कुल 118 संस्थानों के लिए किया जाता है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com