UPSSSC Technical Assistant Group-C Main Exam 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने क तारीख जारी कर दी है. यूपीएसएसएससी टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी मेन एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरू होंगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप-सी के कुल 3,446 रिक्तियों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार 5 मई तक यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. केवल वे ही उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (यूपी पीईटी 2023) में उपस्थित हुए हैं. यूपी पीईटी 2023 में पूर्ण स्कोर या सामान्यीकृत स्कोर में शून्य या नकारात्मक अंक को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.
यूपीएसएसएससी टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, बागवानी या वानिकी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम
बता दें कि यूपीएसएसएससी टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 120 मिनट मिलेगा. सही उत्तर देने पर उम्मीदवारों को एक अंक मिलेंगे. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के 25 प्रतिशत अंकों की कटौती की जाएगी. इस परीक्षा में क्रॉप साइंस से 25 प्रश्न, भाग 1 जैव प्रौद्योगिकी, पादप प्रजनन और फसल शरीर क्रिया विज्ञान से 10 प्रश्न, मृदा एवं जल प्रबंधन से 15 प्रश्न, कृषि विस्तार से 5 प्रश्न, कृषि अर्थशास्त्र और योजनाएं से 5,पशुपालन एवं डेयरी विज्ञान से 5 प्रश्न, पार्ट 2-कंप्यूटर और आईटी की अवधारणाओं, समकालीन तकनीकी विकास और नवाचारों का ज्ञान से 15 प्रश्न, उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे.
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी, केमिस्ट्री का पेपर और पासिंग मार्क्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं