UPSSSC Recruitment 2024, Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में बंपर भर्ती का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एक हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है. यूपीएसएसएससी ने ऑडिटर (लेखा परीक्षा) या असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की सबसे अधिक बात है कि यूपीएसएसएससी ऑडिटर या असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारो को 29200 रुपये से लेकर 93200 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2024 है.
UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
UPSSSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 20 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 11 मार्च 2024 तक
आवेदन में सुधार करने और भुगतान की अंतिम तिथिः 18 मार्च 2024 तक
UPSSSC Recruitment 2024: 1 हजार 8 सौ 28 पद
यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश में ऑडिटर (लेखा परीक्षा) या असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) के कुल 1828 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में की जाएंगी. असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल सेक्शन) के 668 एवं ऑडिटर के 209 पद हैं. वहीं असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल सेक्शन) के 950 पद और असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 पद शामिल हैं.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
UPSSSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर डिग्री या अकाउंटेंट में बैचलर डिप्लोमा का होना जरूरी है. इसके साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर ऑपरेशन में 'ओ' लेवल डिप्लोमा होना चाहिए.
UPSSSC Recruitment 2024: उम्र सीमा
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
UPSSSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
यूपीएसएसएससी ऑडिटर (लेखा परीक्षा) या असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) चयन प्रक्रिया के चार चरण होंगे. इसमें यूपी पीईटी 2024 स्कोर, मुख्य लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है.
UPSSSC Recruitment 2024: कितना देना होगा शुल्क
अनारक्षित/ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं