UP NEET Counselling: मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग शुरू, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

UP NEET Counselling: जिन उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड सीट आवंटन के लिए शार्टलिस्ट किया गया है, उन्हें आवंटित कॉलेज को 18 दिसंबर 2022 तक रिपोर्ट करना होगा. सीट आवंटन लेटर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

UP NEET Counselling: मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग शुरू, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

UP NEET Counselling: मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग शुरू

नई दिल्ली:

UP NEET Counselling: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DMET) उत्तर प्रदेश ने आज राज्य के NEET UG मॉप-अप राउंड की रिपोर्टिंग शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड सीट आवंटन के लिए शार्टलिस्ट किया गया है, उन्हें आवंटित कॉलेज को 18 दिसंबर 2022 तक रिपोर्ट करना होगा. सीट आवंटन लेटर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और नीट आवेदन संख्या का उपयोग करना होगा.

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, उम्र और योग्यता जानें

यूपी नीट काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड आवंटन रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों को सीट आवंटन स्वीकार करने के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसके साथ ही प्रवेश शुल्क का भुगतान करने एडमिशन को कंफर्म करना होगा. यूपी नीट यूजी 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जा रही है. उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करते समय सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को देना होगा. जानिए उम्मीदवारों को किन डॉक्यूमेंट्स को अपने साथ लेकर जाने की जरूरत है-

UP NEET Counselling: इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा-

1.नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड

2.नीट यूजी 2022 रिजल्ट

3.यूपी नीट यूजी 2022 आवंटन पत्र

4.कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र

5.कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र

6.पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

7.वैध फोटो पहचान पत्र

8.जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

9.नॉन क्रीमिलेयर प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)

10.विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

NEET 2023: नीट यूजी की तारीख का हो गया ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा 

UP NEET UG Counselling 2022: आवंटन पत्र कैसे डाउनलोड करें

1.UP NEET UG काउंसलिंग 2022 के लिए नामित आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'काउंसलिंग' टैब पर क्लिक करें और मॉप-अप सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पर जाएं.

3.क्रेडेंशियल दर्ज करें - रोल नंबर, एनईईटी आवेदन संख्या और सबमिट टैब पर क्लिक करें.

4.यूपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.आवंटन पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट लें.