विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

CUET 2023: मई में शुरू होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, शेड्यूल यहां से देखें

CUET 2023: साल 2023 में आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई हैं. सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई तक किया जाएगा. वहीं आवेदन प्रक्रिया जनवरी या फरवरी 2023 में शुरू होने की संभावना है.  

CUET 2023: मई में शुरू होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, शेड्यूल यहां से देखें
CUET 2023: मई में शुरू होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा
नई दिल्ली:

CUET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन्स 2023, नीट 2023 के साथ ही सीयूईटी यूजी परीक्षा ( CUET UG Exam) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. एनटीए (NTA) द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2023) का आयोजन मई 2023 में किया जाएगा. CUET UG परीक्षा 21 मई 2023 से शुरू होकर 31 मई 2023 तक चलेगी. वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी या फरवरी 2023 में शुरू होने की संभावना है. 

NEET 2023: नीट यूजी की तारीख का हो गया ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा 

एनटीए ने परीक्षा में किसी तरह की देरी या पुनर्निर्धारण के लिए 7 दिन रिजर्व में रखे हैं. CUET 2023 परीक्षा के आयोजन के लिए 1 जून से 7 जून की तारीखों को रिजर्व रखा गया है. सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल का इंतजार करना होगा. रुझानों के अनुसार, एनटीए जनवरी या फरवरी 2023 से सीयूईटी के लिए पंजीकरण  (CUET 2023 Registration) शुरू कर सकता है. सीयूईटी नोटिफिकेशन, डिटेल शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध होगा.

JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी, दो सत्र में होगी परीक्षा, पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में 

साल 2022 के शुरुआत में यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का ऐलान किया था. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन कई चरणों में देशभर में किया गया था. सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन मई से अगस्त 2022 तक किया गया था. 

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, उम्र और योग्यता जानें

पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया जैसे अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में छात्रों को 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला मिलता था. वहीं अब से 12वीं पास सभी स्ट्रीम के छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य है. 

एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करती है. इसी आधार पर छात्रों का एडमिशन सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य यूनिवर्सिटी जो सीयूईटी में भाग लेते हैं में प्रवेश मिलता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com