UP Board 10th, 12th Result 2020 Declared: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. रिजल्ट 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड ने कोरोनावायरस लॉकडाउन से पहले ही बोर्ड की परीक्षाएं पूरी कर ली थीं. 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को पूरी हो गई थीं, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का समापन 6 मार्च को हो गया था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 2020 (UP Board Result 2020) जारी होने में इस बार देरी हो गई है. इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को जारी किया गया है.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Direct Link
Up Board Result 2020: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
-यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और सेंटर का कोड डालकर सबमिट करना होगा.
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आपकी वेबसाइट पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट खुलने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकेंगे.
UP Board 10th, 12th Result 2020: रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.gov.in
examresults.net
indiaresults.com
टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया रिजल्ट
रिजल्ट को जल्द जारी करने के लिए यूपी बोर्ड ने इस साल टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है. यूपी बोर्ड ने मुख्यालय में काम करने वाले अधिकारियों और बोर्ड परीक्षा के परिणामों को अंतिम रूप देने के लिए कुछ समय पहले एक वेब पोर्टल लॉन्च की थी. इस पोर्टल को रिजल्ट तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया गया था. अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था, "इस साल रिजल्ट का सभी काम ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसके चलते किसी को भी राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. पूरी तरह से परीक्षण के बाद, पोर्टल को शुरू किया गया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं