विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2019

UP board result 2019 Check Here: SMS, सरकारी साइट और वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट

UP Board 10th and 12th Result 2019 LIVE Check Here: इंटरनेट ना हो या स्लो चलता हो तो SMS के जरिए 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट (यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019) ऐसे चेक करें.

UP board result 2019 Check Here: SMS, सरकारी साइट और वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट
UP Board 10th and 12th Result 2019 LIVE: रिज़ल्ट चेक करने के सभी तरीके और लिंक्स
नई दिल्ली:

UP Board 10th and 12th Result 2019 LIVE: यूपी बोर्ड के 10वीं (UP Board 10th Matric Result) और 12वीं (UP Board 12th High School Result) के रिज़ल्ट आ चुका हैं. सभी छात्र और छात्राएं अपने नाम और रोल नं. अपने साथ रखें. या फिर अपने  साथ एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number) वाला पेपर अपने साथ रखें. यहां-वहां रिज़ल्ट देखने के बजाय आप यहां के यूपी बोर्ड के 10वीं (Matric Result 2019) और 12वीं (High School Result) दोनों के रिज़ल्ट देखने के सभी तरीके यहीं से देख लें. 12वीं में आपकी कोई भी स्ट्रीम हो, आर्ट्स (UP Board Arts Result), कॉमर्स (UP Board Commerce Result) या फिर साइंस (UP Board Science Result). सभी छात्र और छात्राएं यहीं से अपने नतीजे यहां से देख सकते हैं. 

तरीका नं. 1 (How to Check the UP Board Result 2019)
अगर आपके पास इंटरनेट ना हो या स्लो चलता हो तो SMS के जरिए 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट ऐसे चेक करें:-

1. कोई भी मोबाइल लें. मैसेज पर जाकर UP12 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें. जैसे UP12 123456
2.अगर आपको 10वीं का रिज़ल्ट देखना है तो मैसेज पर जाकर UP10 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें. जैसे UP10 123456 
3. अब इसे 56263 पर भेज दें.
4. आपका रिज़ल्ट मोबाइल पर बिना इंटरनेट के आपके सामने होगा.  

तरीका नं 2 (UP Board Result Websites 2019)
10वीं का रिज़ल्ट ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक करें:-
1. upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in आ फिर upmsp.edu.in पर जाएं.
2.  इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट लिंक (Result Link) पर क्लिक करें.
3. अपना रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर और रोल नंबर डालें.
4. एंटर दबाते ही आपका रिज़ल्ट आपके सामने होगा. 
5. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

12वीं का रिज़ल्ट ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक करें:-
1. upmspresults.up.nic.in या upresults.nic.in या फिर upmsp.edu.in पर जाएं.
2. 12वीं रिजल्ट  लिंक (12th Result Link) पर क्लिक करें.
3. अपना रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर और रोल नंबर डालें.
4. सबमिट करते ही आपका रिज़ल्ट आपके सामने होगा. 
5. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

तरीका नंबर 3 (UP Board Result Private Websites)
अगर यूपी सरकार की ये ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाएं या फिर धीमा खुलें तो 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट ऐसे चेक करें:-

1. आप results.gov.in या results.nic.in या फिर examresults.net पर जाएं. 
2. यहां यूपी बोर्ड के 10वीं (UP Board High School (Class X) Examination 2019 Results) और 12वीं (  UP Board Intermediate (Class XII) Examination 2019 Results) के रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. यहां अपना रोल नंबर, नाम और रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर (अगर पूछा जाए) डालें.
4 डिटेल डालने के बाद सबमिट करते ही आपका रिज़ल्ट आपके सामने होगा.

ऑल दी बेस्ट!

बता दें, यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस साल 5806922 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल 10वीं में कुल 31,95,603 स्टूडेंट्स और 12वीं में 26,11,319 स्टूडेंट्स शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Up Board Result 2019, Up Board Result, UP 10th Result, UP 12th Result, Up Deled Result, Avengers Endgame, SSC, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com