विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

UP Board की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए किए गए कड़े इंतजाम

UP Board की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो जा रही है परीक्षा.

UP Board की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए किए गए कड़े इंतजाम
छात्रों की फाइल फोटो
नई दिल्ली: UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. इस बार की परीक्षा में कुल 67 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं. यह पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है. पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था.
 
वहीं इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र जबकि 12वीं की परीक्षा में 30,17,032 छात्र शामिल होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने वापस लिया फैसला, अब बोर्ड परीक्षाओं में आधार कार्ड जरूरी नहीं

इस बार बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए यूपी सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं साथ ही संबंधित जिले के अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल को भी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

VIDEO: मथुरा में परीक्षा के दौरान हुई नकल


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने  कहा था कि बोर्ड की परीक्षा के दौरान किसी भी स्कूल से नकल की खबर आने पर वहां के प्रिंसिपल और जिले के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
CSEET January 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी को होगी परीक्षा, योग्यता, शुल्क और एग्जाम पैटर्न देखें
UP Board की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए किए गए कड़े इंतजाम
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Next Article
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com