UP Board Class 10th, 12th results 2021: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) ने 10वीं -12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने खुद को 10वीं-12वीं के लिए रजिस्टर किया है वह आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in. पर अपने स्तोर चेक कर सकते हैं.
इन वेबसाट्स पर देखें परिणाम
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in
- sarkarisangam.com
UP Board Result 2021 online: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - " intermediate and High School" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब होम स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- जिसमें 10वीं-12वीं के छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और सिक्योरिटी कोड डाल दिया है.
स्टेप 5- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 7 -इसे डाउनलोड कर लें.
स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं मार्कशीट
10वीं-12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपने स्कूलों से अपनी ओरिजनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं.
अगर मार्क्स से खुश नहीं हुए छात्र, तो दोबारा मिले परीक्षा में शामिल होने का मौका
इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं. कोविड के कारण इस साल 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. उम्मीदवारों को इस बार स्क्रूटनी का विकल्प नहीं मिला. जो छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे कोविड की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ऐसे थे पिछले साल के 10वीं-12वीं के परिणाम
पिछले साल कक्षा 10वीं में, 83.44 प्रतिशत रेगुलर छात्र और 65.03 प्रतिशत प्राइवेट छात्र परीक्षा में पास हुए थे. कक्षा 12वीं में, 74.64 प्रतिशत रेगुलर और 74.28 प्रतिशत प्राइवेट छात्र परीक्षा में पास हुए थे. बता दें, पिछले साल, यूपी बोर्ड के परिणाम 27 जून को घोषित किए गए थे. बोर्ड 2020 में परीक्षा आयोजित करने में सक्षम था, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हुई.
यूपी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं क्लास पिछले साल का रिजल्ट के ये थे टॉपर्स
पहला स्थान - अनुराग मलिक - 97%
दूसरा स्थान - प्रांजल सिंह - 96%
तीसरा स्थान- उत्कर्ष शुक्ल - 94.80 प्रतिशत
चौथा स्थान - वैभव द्विवेदी - 94.40%
5वां स्थान- आकांक्षा - 94%
छठा स्थान - गरिमा कौशिक - 93.80%
7वां स्थान- पूजा मौर्य 93.60%
8वां स्थान- अंकुश राठौर - 93%
8वां स्थान- मनु मिश्रा - 93%
यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं क्लास पिछले साल का रिजल्ट के ये थे टॉपर्स
प्रथम स्थान - रिया जैन - 96.67%
दूसरा स्थान - अभिमन्यु वर्मा - 95.83%
तीसरा स्थान- योगेश प्रताप सिंह - 95.33%
चौथा स्थान- गौरव - 94.83%
चौथा स्थान - शोभित कुमार - 94.83%
चौथा स्थान- शिवानी वर्मा - 94.83%
5वां स्थान- नितेश कुमार - 94.67%
5वां स्थान- अंशिका बघेल - 94.67%
5वां स्थान- हिमांशी विश्वकर्मा - 94.67%
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं