विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2021

UP Board 10, 12 Result 2021: रिजल्ट के लिए जल्द जारी होंगी गाइडलाइन्स, इस साल नहीं आएगी मेरिट लिस्ट

UP Board 10, 12 Result 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही दिशानिर्देश जारी करेगा और कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिणाम तैयार करेगा.

UP Board 10, 12 Result 2021: रिजल्ट के लिए जल्द जारी होंगी गाइडलाइन्स, इस साल नहीं आएगी मेरिट लिस्ट
UP Board 10, 12 Result 2021: रिजल्ट के लिए जल्द जारी होंगी गाइडलाइन्स.
नई दिल्ली:

UP Board 10, 12 Result 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही दिशानिर्देश जारी करेगा और कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिणाम तैयार करेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बोर्ड इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.

राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्रों को भी उचित मौका देने का फैसला किया है जो अपने अंकों में सुधार करने के लिए बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे छात्रों के लिए राज्य में महामारी की स्थिति में सुधार होने पर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, "तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की पदोन्नति के संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा."

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं. छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10वीं और 11वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

राज्य ने इससे पहले कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और 29 लाख से अधिक छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया था.

इसके अलावा राज्य सरकार ने कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के छात्रों को बिना परीक्षा के पदोन्नत करने का निर्णय लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: