विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

DU UG Admission 2023: डीयू यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी

DU Admissions 2023 Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. पहले राउंड में 85853 सीटों के लिए लिस्ट जारी की गई है.

DU UG Admission 2023: डीयू यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी
DU UG Admission 2023: डीयू यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी
नई दिल्ली:

DU UG Admission 2023 Latest Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार डीयू ने अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी कर दी है. पहले राउंड में 85853 सीटों के लिए लिस्ट जारी की गई है. डीयू एडमिशन में 7042 उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता और 22000 उम्मीदवारों को पहली पांच प्राथमिकताएं मिली हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में शामिल है उन्हें 5 अगस्त तक सीटें स्वीकार करनी होगी.  

DU UG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट कुछ ही देर में होगी जारी, एडमिशन 4 अगस्त तक, ऐसे कर पाएंगे चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की घोषणा अगस्त की 10 तारीख को करेगा. इस साल देश की इस जानी-मानी यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल, डीयू 68 कॉलेजों में 78 स्नातक प्रोग्रामों में 71,000 सीटों पर दाखिला ले रहा है. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के जारी होने पर लेटेस्ट अपडेट

जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in से पहली अलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं. छात्र पोर्टल पर अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन कर लिस्ट चेक कर सकते हैं. 

CAT 2023: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां कैट स्कोर से मिलता है दाखिला, पास करने वालों का पैकेज लाखों में 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com