CBSE 10th Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम को जारी किया है. इस साल 47.50 प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा पास की है. अब सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों को अपने कंपार्टमेंट रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बहुत जल्द कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट को जारी करेगा. हालांकि बोर्ड ने ऑफिशियली कोई डेट जारी नहीं की है. बीते साल की बात करें तो सीबीएसई ने पहले 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे फिर कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी किए थे. सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 1 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं, ऐसे में प्रबल संभावना है कि बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट व सप्लीमेंट्री रिजल्ट आज-कल में जारी कर दिए जाएं.
दो दिन बाद 10वीं के नतीजे
साल 2022 में सीबीएसई ने सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 की घोषणा 7 सितंबर को की थी. इसके बाद 9 सितंबर को सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (क्लास 10वीं) रिजल्ट 2022 जारी किया था. ऐसे में अगर सीबीएसई लास्ट ट्रेंड के हिसाब से चलती है तो वह सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट को 2 अगस्त या 3 अगस्त को जारी कर सकती है.
कहां करें चेक
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट को छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत होगी. सीबीएसई द्वारा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 22 जुलाई तक किया गया था. स्टूडेंट डिजिलॉकर अकांउंट से भी अपने कंपार्टमेंट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट नतीजे आज हो सकते हैं जारी
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check CBSE 10th compartment result 2023
सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट वाले टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद 2023 रिजल्ट सेक्शन के तहत Secondary School Compartment Examination (Class X) Results 2023 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
ऐसा करते ही सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं