विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

UCEED 2017: जानिए कब सामने आएगी एग्जाम डेट और इन्फॉर्मेशन ब्रोशर

UCEED 2017: जानिए कब सामने आएगी एग्जाम डेट और इन्फॉर्मेशन ब्रोशर
नई दिल्ली: UCEED 2017 की एग्जाम डेट व इससे जुड़ी अहम जानकारियां अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी की जाएंगी। आपको बता दें कि इंडस्ट्रीयल डिजाइन सेंटर (IDC), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) बॉम्बे में BDes प्रोग्राम में दाखिला पाने के लिए ये कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है।

इंडस्ट्रीयल डिजाइन सेंटर (IDC) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) बॉम्बे ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि UCEED 2017 के लिए इनफॉर्मेशन ब्रोशर अक्टूबर, 2016 के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा और साथ ही इसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा। गौरतलब है कि गत वर्ष में UCEED एग्जाम 17 जनवरी को कंडक्ट कराया गया था।

एग्जाम के बारे में
- ये तीन घंटों का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है।
- इसका प्रश्न पत्र अंग्रेजी में और 300 मार्क्स का होगा।
- पश्न पत्र में 80 प्रश्न होंगे।
- प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे और सभी सेक्शंस में नेगेटिव मार्केटिंग भी होगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UCEED 2017, UCEED, Information Brochure, IIT, IIT Admission, IIT Admissions, IIT Bombay, Industrial Design Centre, IDC, Indian Institute Of Technology, Indian Institute Of Technology-Bombay, BDes, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, इंडस्ट्रीयल डिजाइन सेंटर, आईआईटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com