विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

TS PGECET 2017 Result: परीक्षा परिणाम जारी, Pgecet.tsche.ac.in से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

अब रिजल्ट की घोषणा होने के बाद टीएससीएचई परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

TS PGECET 2017 Result: परीक्षा परिणाम जारी, Pgecet.tsche.ac.in से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
TS PGECET 2017 Result: परीक्षा परिणाम जारी
तेलंगाना राज्य पीजीईसीईटी 2017 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 29 मई से 1 जून, 2017 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई) की ओर से उस्मानिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई थी. इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी (एमई/एमटेक/एम. फार्मा/एमटेक) में रेगुलर मोड से पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. 

यूं चेक करें TS PGECET 2017 Result
TS PGECET 2017 की आधिकारिक वेबसाइट http://pgecet.tsche.ac.in पर जाएं 
Download Score Card के लिंक पर क्लिक करें 
दिए गए स्थान पर अपना एग्जाम हाल टिकट नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालें. सब्मिट पर क्लिक करें. 
अपना रिजल्ट देखें और उसे डाउनलोड करें.
आप अपना रिजल्ट Manabadi.com पर भी देख सकते हैं. 

अब रिजल्ट की घोषणा होने के बाद टीएससीएचई परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. 

इस बीच काउंसिल ने TS PGEC 2017 (Telangana State Post Graduate Engineering Counselling) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. TS PGEC 2017 उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित होती है जिनके पास मान्य गेट या जीपैट स्कोर है. TS PGEC के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई, 2017 है. 

TSCHE ने TSLAWCET 2017 रिजल्ट की घोषणा पिछले हफ्ते ही की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Telangana State PGECET 2017 Result, PGECET 2017 Result, TSCHE, Telangana Result 2017, तेलंगाना पीजीईसीईटी 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com