Tripura JEE 2024 Registration: देश में इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया तो शुरू है, वहीं त्रिपुरा जेईई 2024 (TJEE 2024) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज है. योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक त्रिपुरा जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. त्रिपुरा जेईई 2024 के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है या इस बार 12वीं की परीक्षा में बैठ रहे हैं. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. TJEE 2024 DIRECT LINK to Register
त्रिपुरा जेईई 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पुरुष उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी पुरुष उम्मीदवारों को 350 रुपये और सभी वर्ग की महिलाओं और बीपीएल (पुरुष या महिला) वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा.
अप्रैल में होगी परीक्षा
टीजेईई 2024 परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल को किया जाएगा. यह परीक्षा तीन पालियों में होगी. पहली की पाली में फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय की परीक्षा होगी, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में बॉयोलॉजी की परीक्षा दोपहर 1:30 से दोपहर 2:15 बजे तक और मैथ की परीक्षा दोपहर 2:45 से दोपहर 3:30 बजे तक होगी.
जनरल को चाहिए 75 प्रतिशत अंक
टीजेईई 2024 प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 75% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी.
शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी
त्रिपुरा जेईई 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for TBJEE 2024
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर "Apply Online for Tripura Joint Entrance Examination 2024" लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन से प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.
अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में आवेदन सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं