Tripura Board Class 10th, 12th Result Releasing Today: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया गया है. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE), आज यानी 24 मई को दोपहर 12:30 बजे टीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी है. ऐसे में त्रिपुरा बोर्ड से इस साल कक्षा 10वीं माध्यमिक और कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी परीक्षा दे चुके छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in या tbse.tripura.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. इस साल त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 38,559 और त्रिपुरा बोर्ड 12वीं की परीक्षा 27, 627 बच्चों ने दी है, जो 2023 से कम है.
टीबीएसई द्वारा त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 23 मार्च तक और त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी.टीबीएसई 10वीं की परीक्षा 69 परीक्षा केंद्रों और कक्षा 12वीं की परीक्षा 60 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.
त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check TBSE Class 10th, 12th Result 2024
टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर टीबीएसई कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां स्टूडेंट को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
अब टीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जांचें और पेज डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं