विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

NEET MDS 2022: नीट एमडीएस के आवेदन में सुधार का आज है अंतिम दिन, एडिट विंडो रात 11 बजे होगा बंद

​NEET MDS 2022: नीट एमडीएस (NEET MDS) 2022 आवेदन में सुधार का आज अंतिम दिन है. जो उम्मीदवार आवेदन में अपलोड किए गए इमेज में सुधार करना चाहते हैं वे एनबीई की वेबसाइट पर जाकर रात 11.59 बजे तक सुधार कर सकते हैं.

NEET MDS 2022: नीट एमडीएस के आवेदन में सुधार का आज है अंतिम दिन, एडिट विंडो रात 11 बजे होगा बंद
​NEET MDS 2022: नीट एमडीएस आवेदन सुधार विंडो आज होगा बंद
नई दिल्ली:

NEET MDS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2022 आवेदन में सुधार के लिए खुले सेलेक्टिव एडिट विंडो (Selective Edit Window) को आज बंद कर देगा. जो उम्मीदवार नीट परीक्षा के लिए अपनी ईमेज को अपलोड करने में विफल रहे हैं वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in के माध्यम से निर्देशों का पालन कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ईमेज को एडिट कर सकते हैं. नीट एमडीएस ( NEET MDS 2022) सेलेक्टिव एडिट विंडो आज रात 11:55 बजे तक उपलब्ध है.

एनबीई ने बयान जारी कर कहा, "उम्मीदवारों को गलत इमेज को सुधारने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा. उन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जा सकते हैं जो अपने आवेदन पत्र में गलत इमेज को सुधारने में विफल रहते हैं."

 ये भी पढ़ें ः NEET UG Counselling 2021: एमबीबीएस के 323 सीटों के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड, एमसीसी करेगा आयोजन  

NEET UG Counselling 2021: ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी रिजल्ट की घोषणा आज, अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

NEET MDS 2022 Application: ऐसे करें आवेदन में बदलाव

1.एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, "नीट एमडीएस" लिंक पर क्लिक करें.

3.अब, "आवेदक लॉगिन" टैब पर क्लिक करें.

4.लॉगिन विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र में परिवर्तन करें.

5.एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

6.पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.

एनईईटी एमडीएस 2022 चयनात्मक संपादन विंडो: सीधा लिंक

परीक्षा अगले महीने

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET-MDS) 2022 परीक्षा का आयोजन 2 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
NEET MDS 2022: नीट एमडीएस के आवेदन में सुधार का आज है अंतिम दिन, एडिट विंडो रात 11 बजे होगा बंद
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com