विज्ञापन

JEE Main Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू, 6 राउंड में होगी 

JEE Main Counselling 2025: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी (JoSAA) द्वारा जेईई मेन काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू की जाएगी. जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) परीक्षा पास करने वाले और न्यूनतम कट-ऑफ मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे.

JEE Main Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू, 6 राउंड में होगी 
JEE Main Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू
नई दिल्ली:

JEE Main Counselling 2025: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी (JoSAA) द्वारा जेईई मेन काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू की जाएगी. जोसा काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजों के बाद होगी. जोसा काउंसलिंग सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रक्रिया आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), ट्रिपल आईटी (IIIT) और GFTI सहित भारत भर के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. 

UGC NET 2025 जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 तक संभावित, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका

महत्वपूर्ण तिथियां

  • जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट : 2 जून, 2025​

  • जोसा 2025 पंजीकरण शुरू: 3 जून, 2025​

  • विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि: 3 जून से 10 जून, 2025​

  • मॉक सीट आवंटन - राउंड 1: 6 जून, 2025​

  • मॉक सीट आवंटन - राउंड 2: 8 जून, 2025​

  • अंतिम विकल्प लॉक करने की अंतिम तिथि: 10 जून, 2025​

  • राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम: 12 जून, 2025​

  • राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग: 12 जून से 16 जून, 2025​

  • प्रश्नों का उत्तर देने का अंतिम दिन (राउंड 1): 17 जून, 2025​

  • राउंड 2 सीट आवंटन: 18 जून, 2025​

  • राउंड 3 सीट आवंटन: जून 22, 2025​

  • राउंड 4 सीट आवंटन: 26 जून, 2025​

  • राउंड 5 सीट आवंटन: 30 जून, 2025​

  • राउंड 6 (अंतिम) सीट आवंटन: 4 जुलाई, 2025​

सीएसएबी विशेष राउंड (एनआईटी+ सीटों के लिए): जुलाई 2025 के मध्य (अपेक्षित)

छह राउंड में काउंसलिंग

जोसा 2025 काउंसलिंग छह राउंड में आयोजित की जाएगी. इसमें प्रत्येक में सीट आवंटन, ऑनलाइन रिपोर्टिंग और शुल्क भुगतान शामिल है. जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) परीक्षा पास करने वाले और न्यूनतम कट-ऑफ मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे. टॉप एनआईटी में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को आमतौर पर कम से कम 200 का जेईई स्कोर की आवश्यक होती है. जोसा राउंड के बाद, यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो सेंट्रल सीट अलॉटमेंट बोर्ड (CSAB) खाली सीटों को भरने के लिए दो स्पेशल राउंड आयोजित करेगा.

NEET UG Admit Card 2025: नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4 मई को परीक्षा, 23 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग

काउंसलिंग के प्रकार

काउंसलिंग प्रक्रिया को जोसा काउंसलिंग और सीएसएबी काउंसलिंग में विभाजित किया गया है. सीएसएबी काउंसलिंग के चार भाग होंगे-सीएसएबी स्पेशल, सीएसएबी  सुपरन्यूमरी, सीएसएबी एनईयूटी (NEUT) और सीएसएबी एसएफटीआई (CSAB SFTI).​

जेईई मेन काउंसलिंग 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for JEE Main counselling 2025

जेईई मेन काउंसलिंग की प्रक्रिया कई स्टेप में पूरी होगी. इसमें पंजीकरण के साथ विकल्प भरना और सीट आवंटन आदि शामिल हैं.

पंजीकरण प्रक्रिया: उम्मीदवारों को आधिकारिक JoSAA वेबसाइट (josaa.nic.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

विकल्प भरना: पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को कॉलेजों और शाखाओं के अपने पसंदीदा विकल्प भरने होंगे.

सीट आवंटन उम्मीदवारों की रैंक और वरीयताओं के आधार पर, प्रत्येक दौर में सीटें आवंटित की जाएंगी.

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करके और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा.

फाइनल एडमिशन: सभी राउंड के पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को फाइनल प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: