Tamil Nadu +2 12th Result 2019: तमिलनाडु बोर्ड ने आज 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट ऑफीशियल वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.nic.in, dge1.tn.nic.in और dge2.tn.nic.in पर जारी कर दिया गया है. इस बार 91.3 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 93.64 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है वहीं 88.57 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. बता दें, तमिलनाडु बोर्ड 11वीं का रिजल्ट 8 मई को ही घोषित कर चुका है. वोकेशनल एग्जाम में कुल 54,935 स्टूडेंट्स ने दिया था. जिसमें से 45,432 स्टूडेंट्स पास हुए. कॉमर्स में 87.70 प्रतिशत लड़के और 93.35 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं. साइंस स्ट्रीम में 90.83 प्रतिशत लड़के और 94.33 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं.
TSBIE Intermediate Results 2019: बिना इंटरनेट SMS से ऐसे चेक करें TS Inter Results
ऐसे चेक करें Tamil Nadu 12th Result 2019:
* सबसे पहले tnresults.nic.in पर लॉगइन करें.
* जिसके बाद HSE(+2) - March 2019 Results पर क्लिक करें
* रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
* सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
TS Inter Results 2019: Direct Links से चेक करें TSBIE Intermediate Results
वेबसाइट हुई क्रैश, मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
* मोबाइल एप TN HSC Results को इंस्टॉल करें
* उसे ओपन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
* जिसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
* सबमिट करने के बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं