
Anand Kumar
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आनंद कुमार गुजरात में मेधावी निर्धन स्टूडेंट्स की मदद करेंगे.
आनंद कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की.
गुजरात में सुपर 30 की तर्ज पर कार्यक्रम हो रहे हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुपर 30 में पढ़ाने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की. गुजरात में सुपर 30 की तर्ज पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी से प्रसन्न आनंद (Anand Kumar) ने कहा, "गुजरात में ऐसे कार्यक्रम से यहां के वंचित और निर्धन बच्चों में शिक्षा के प्रति दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है, जिससे देश को ही लाभ होगा."
उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि गुजरात में निर्धन मेधावी स्टूडेंट्स को वे हरसंभव मदद करेंगे. आनंद ने आमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी आनंद से मुलाकात की.
(इनपुट-पीटीआई)
अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं