SSC Stenographer Group C D Notification 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और यह 4 नवंबर, 2020 तक जारी रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC स्टेनोग्राफर ग्रुप C, D भर्ती 2020 के लिए खाली पदों की संख्या बाद में निर्धारित की जाएगी. (SSC का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वी पास की हो.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) और स्किल टेस्ट को क्लियर करना होगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. सीबीटी परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न शामिल होंगे. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन में प्रश्न पूछे जाएंगे.
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी, जबकि महिला SC/ST/ESM/PwD उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं