SSC Selection Post Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एसएससी चयन पोस्ट परिणाम को चरण 8 के लिए आज एसएससी परिणाम कैलेंडर के अनुसार जारी कर रहा है.
जो अभ्यर्थी एसएससी चरण 8 चयन पद परीक्षा में 6 नवंबर से 10 नवंबर 2020 तक और बिहार क्षेत्र के लिए 14 दिसंबर को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एक बार जारी एसएससी चरण 8 परिणाम 2021 को डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC चयन पोस्ट चरण 8 पासिंग मार्क्स
सामान्य - 35 प्रतिशत
OBC / EWS - 30 प्रतिशत
अन्य कैटेगरी - 25 प्रतिशत
SSC Selection Post Phase 8: कट-ऑफ
10वीं स्तर - सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक 120 से 125 अंक, ओबीसी के लिए 110 से 115 और अनुसूचित जाति के लिए 100 से 105 अंक हैं.
12वीं स्तर - सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स 110 से 115 मार्क्स, OBC के लिए 100 से 105 मार्क्स और SC के लिए 90 से 95 मार्क्स हैं.
स्नातक स्तर - सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक 100 से 105 अंक, ओबीसी के लिए 90 से 95 और अनुसूचित जाति के लिए 80 से 85 अंक हैं.
SSC Selection Post Phase 8: सिक्योरिटी राउंड
न्यूनतम योग्यता या कट-ऑफ अंक से ऊपर अंक लाने वाले उम्मीदवारों को स्क्रूटनी के लिए बुलाया जाएगा. SSC चयन पोस्ट DV दिनांक, समय और स्थान की घोषणा परिणाम की घोषणा के बाद की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं