SSC CPO SI Paper 2: परीक्षा हुई स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल्स

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और CAPFs परीक्षा (पेपर- II) 2020 में सब- इंस्पेक्टर को स्थगित कर दिया है.

SSC CPO SI Paper 2: परीक्षा हुई स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली:

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और CAPFs परीक्षा (पेपर- II) 2020 में  सब- इंस्पेक्टर  को स्थगित कर दिया है.SSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर एक नोटिस अपलोड किया गया है. SSC SI पेपर 2 परीक्षा 12 जुलाई 2021 को SSC SI पेपर 1 2020 में पास सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाली थी.

SSC SI पेपर 2 नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस पेपर या SSC SI की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर इस संबंध में अपडेट के लिए नज़र रखें.

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण देश में होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं राज्यों ने  10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

SSC चरण 7 चयन पोस्ट 2019 DV एडमिट कार्ड 2021 हुआ जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 2019 चरण VII चयन पोस्ट दस्तावेज़ सत्यापन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. डीवी राउंड के लिए योग्य उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ssc-cr.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC 2019 चरण 7 चयन पोस्ट परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए 6 से 8 जुलाई तक दस्तावेज़ सत्यापन दौर आयोजित करेगा.  परिणाम 18 फरवरी, 2020 को घोषित किया गया था। परिणाम अधिसूचना जो स्नातक, उच्च माध्यमिक और मैट्रिक स्तर के लिए अलग से जारी की गई थी, में कहा गया है कि कुल 10817, 2345 और 5181 उम्मीदवारों ने क्रमशः प्रत्येक स्तर से परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com