विज्ञापन
This Article is From May 08, 2021

SSC CGL-CHSL Exams 2021: स्थगित हुई परीक्षा, यहां पढ़ें अपडेट्स

SSC CGL and CHSL Exams 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर (टियर -1) परीक्षा, 2020 और कंबाइड ग्रेजुएट लेवर(टियर -1) परीक्षा स्थगित कर दी है.

SSC CGL-CHSL Exams 2021: स्थगित हुई परीक्षा, यहां पढ़ें अपडेट्स
नई दिल्ली:

SSC CGL and CHSL Exams 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर (टियर -1) परीक्षा, 2020 और कंबाइड ग्रेजुएट लेवर (टियर -1) परीक्षा स्थगित कर दी है.

SSC की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 21 मई से 22 मई तक आयोजित होने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर (टियर -1) परीक्षा, को स्थगित कर दिया गया है. इस बीच, SSC CGL (टियर- I) परीक्षा, 2020 जो 29 मई से 7 जून तक आयोजित होने वाली थी, को देश भर में स्थगित कर दिया गया है.

असम राइफल्स परीक्षा में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, और राइफलमैन (जीडी) में एसएससी कांस्टेबल (जीडी) की नोटिफिकेशन की तारीख भी अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है.

इससे पहले, SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2021 आधिकारिक नोटिफिकेशन मई 2021 के पहले सप्ताह में जारी होने वाली थी. बता दें, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं  उनसे अनुरोध है कि वे आगे की अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in देखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com