मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री, इंदरसिंह परमार (School Education Minister, Indersingh Parmar) ने एक बड़ी घोषणा की है. मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्कूल पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक के लिए 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को क्लास प्रोजेक्ट्स के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा.
मंत्री श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार स्कूलों में कक्षा-1 से 8वीं तक की कक्षाएँ 31 मार्च तक बंद रहेंगी, तथापि प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन कर बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
— School Education Department, MP (@schooledump) December 8, 2020
स्कूल संघों के अधिकारियों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए, मंत्री ने उन्हें परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आधारित नहीं होंगी, जबकि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हमेशा की तरह ही होंगी. कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र सप्ताह में एक या दो बार स्कूल जा सकते हैं."
5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पर आधारित परीक्षाएँ इस वर्ष आयोजित नहीं होंगी। कक्षा-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ ली जायेंगी, जिनकी कक्षाएँ शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षा-9 और 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलाया जा सकेगा।
— School Education Department, MP (@schooledump) December 8, 2020
स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा, "आशा (ASHA) विद्यालयों को RTE फीस का भुगतान पात्रतानुसार किया जायेगा और भुगतान में हुए विलम्ब के कारणों का भी निराकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष मान्यता के नवीनीकरण का शुल्क फिलहाल नहीं लिया जा रहा है."
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @Indersinghsjp कहा कि अ.शा विद्यालयों को RTE फीस का भुगतान पात्रतानुसार किया जायेगा और भुगतान में हुए विलम्ब के कारणों का भी निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मान्यता के नवीनीकरण का शुल्क फिलहाल नहीं लिया जा रहा है। RM : https://t.co/jCTErBgwEX pic.twitter.com/JCZosS9TxU
— School Education Department, MP (@schooledump) December 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं