RPSC Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पंजीकरण पोर्टल फिर से खोल रहा है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल 9 जून से एक बार फिर खुल रहा है. आवेदक आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून 2021 है.
RPSC Recruitment 2021: Official Notification
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 18 दिसंबर 2020 को कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर भर्ती निकाली थी. आयोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को अतिरिक्त मौका देते हुए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल फिर से खोल रहा है.
किस पद पर होंगी कितनी भर्तियां
- बॉटनी - 33 पद
- केमेस्ट्री - 40 पद
- मैथेमेटिक्स- 34 पद
- फिजिक्स- 35 पद
- जूलोजी - 30 पद
- एबीएसटी- 82 पद
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - 127 पद
- ईएएफएम - 56 पद
- टैक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग- 1 पद
- जियोलोजी - 8 पद
- लॉ - 8 पद
- ड्राइंग एंड पेंटिंग -10 पद
- इकोनोमिक्स - 47 पद
- इंग्लिश - 55 पद
- जियोग्राफी - 48 पद
- हिंदी - 66 पद
- हिस्ट्री - 50 पद
- सोशियोलॉजी - 42 पद
- म्यूजिक (वॉकल) - 3 पद
- फिलोसोफी - 2 पद
- पॉलिटिकल साइंस - 57 पद
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - 6 पद
- संस्कृत - 39 पद
- उर्दू - 5 पद
- होम साइंस (फूड न्यूट्रिशियन) - 5 पद
- होम साइंस (एजूकेशन एक्सटेंशन) - 8 पद
- होम साइंस (होम मैनेजमेंट) - 7 पद
- होम साइंस (चाइल्ड डवलपमेंट) - 5 पद
- होम साइंस (क्लोदिंग टैक्सटाइल) - 6 पद
- एग्रीकल्चर (एनटोमोलोजी) - 1 पद
- पंजाबी - 2 पद
भर्ती के लिए योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री स्तर पर कम से कम 55% अंकों के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड, या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इसी तरह की परीक्षा जैसे SLET/SET पास होनी चाहिए.
कैसे आवेदन करें?
योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से 918 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं