Rajasthan CET Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का आयोजन इस महीने किया जा रहा है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आरएसएमएसएसबी सीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी सीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
RSMSSB Admit Card 2024: डाउनलोड
IIT जोधपुर ने लॉन्च किया AI डिग्री कोर्स, बिना JEE स्कोर मिलेगा दाखिला
27 सितंबर से होगी परीक्षा
राजस्थान सीईटी परीक्षा 27 और 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर मोड में होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. इस परीक्षा के लिए 13 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र ग्रेजुएशन की डिग्री के आधार पर विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
राजस्थान सीईटी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड
राजस्थान सीईटी परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को आधी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट, पैंट और चप्पल या स्लिपर पहनकर आना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, चप्पल या स्लिपर और बालों में एक साधारण रबर बैंड लगाकर आना होगा.
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल, एमसीसी काउंसलिंग के 3 राउंड आयोजित करेगा
राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to Download RSMSSB CET Admit Card 2024
सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और "एडमिट कार्ड सेक्शन" पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी, तो "Common Eligibility Test (Graduation Level) 2024" पर क्लिक करें.
फिर खुलने वाली विंडो में "गेट एडमिट कार्ड" पर क्लिक करें.
लॉगिन विंडो में अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.
फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
पिछले साल फरवरी में हुई थी परीक्षा
पिछले साल बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी को किया गया था. परीक्षा छह फेज में हुई थी और इसके नतीजे 17 मई 2023 को घोषित किए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं