विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

क्यों कई लोग अपनी जॉब से करने लगते हैं नफरत? ये रही 10 वजहें

क्यों कई लोग अपनी जॉब से करने लगते हैं नफरत? ये रही 10 वजहें
आजकल बहुत से लोग अपनी जॉब से परेशान नजर आते हैं. वह अपनी नौकरी से इतना पक जाते हैं कि हर समय उसकी बुराई करने लगते हैं. कई बार तो ऑफिस में प्रवेश करते समय इस तरह की नकारात्मक बातें सुनने को मिलती हैं. और आपको पता लगता है कि वो लोग अपनी जॉब से कितनी नफरत करते हैं. यहां हम आपको बताते हैं लोगों के ऑफिस में अपने काम से परेशान होने की 10 वजहें...

1. बहुत से केस में जॉब से परेशान होने का कारण खराब बॉस और मैनेजमेंट होता है. अगर आपकी आपके बॉस से नहीं बन पा रही है, काम को टीम में बांटने का तरीका भी आधारहीन है, आपके ऐतराज नजरअंदाज कर दिए जाते हैं, तो अच्छी सैलरी और पसंदीदा जॉब होने के बावजूद भी काम के प्रति जोश खत्म होता चला जाता है.  

2. अगर जॉब में स्थायित्व नहीं है और आपको हमेशा अपनी नौकरी जाने का डर सताता रहता है तो आप ऑफिस में कभी खुश नहीं रह पाएंगे. जॉब के प्रति असुरक्षा की भावना उसके प्रति नफरत को जन्म देती है. 

3. ऑफिस में काम कम हो रहा है और राजनीति ज्यादा... ऐसे माहौल से भी आप तंग आ जाते हैं. 

4. काम बहुत ज्यादा है और उसके मुताबिक सैलरी नहीं मिल रही है. पद व वेतन के मुताबिक जिम्मेदारियां नहीं दी गई है और आप बेवजह काम के बोझ से दबे हुए हैं. 

5. बहुत से लोगों के इमिडिएट बॉस उस पद के काबिल नहीं होते. उनका तानाशाही रवैया और काम के प्रति अज्ञानता से जूनियर परेशान रहते हैं. ऐसे माहौल में नकारात्मक विचार ही दिमाग में आते हैं. 

6. काम के लिए जिन साजो-सामान व मशीनों की जरूरत है, उनके न होने की स्थिति में भी फ्रस्ट्रेशन होती है. कई बार तो बहुत बार शिकायत करने के बावजूद जरूरी टूल्स नहीं दिए जाते.  

7. ऑफिस में आप जो काम कर रहे हैं उस फील्ड का आपको कोई भविष्य नजर नहीं आता, तो भी आप हतोत्साहित होते हैं. 

8. ऑफिस की लालफीताशाही से भी बहुत से लोग तंग आ जाते है. आपकी बात व आप कभी सही शख्स तक नहीं पहुंच पाते. 

9. काम में जोश व उत्साह के खत्म होने की स्थिति में आप अपनी नौकरी से नफरत करने लगते हैं. 

10. अगर आप अपने नॉन-वर्किंग हॉवर्स मनमुताबिक इस्तेमाल नहीं पा रहे हैं तब भी जॉब के प्रति झल्लाहट पैदा होती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Reasons You Hate Your Job, Career Tips, Job Tips, नौकरी, जॉब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com