RBSE 10th, 12th Datesheet Released: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास की पेंडिंग परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून तक करेगा. जबकि 10वीं क्लास की परीक्षाएं 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.
RBSE के चेयरमैन डीपी जलोरी ने कहा कि राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) ने 10वीं क्लास का सोशल साइंस का पेपर 29 जून और मैथेमेटिक्स का पेपर 30 जून को आयोजित कराने का फैसला किया है.
RBSE Class 10th, 12th Revised Datesheet
इसी तरह 12वीं क्लास के लिए मैथेमेटिक्स का पेपर 18 जून को आयोजित किया जाएगा.आईटी और प्रोग्रामिंग का पेपर 19 जून को आयोजित होगा. 22 जून को ज्योग्राफी का पेपर, 23 जून को होम साइंस का पेपर, ड्राइंग का पेपर 24 जून को होगा. हिंदी लिटरेचर, उर्दू, सिंधी और अन्य भाषाओं का पेपर 25 जून को आयोजित किया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. RBSE के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने कहा कि उच्च न्यायालय और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, परीक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा और और नए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं