RBSE 12th Result 2022 Out Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट (Rajasthan Board Class 12 Arts and Varishtha Upadhyay results 2022) आज यानी 6 जून 2022 को घोषित कर दिया गया है. आरबीएसई 12वीं कला और वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम आज दोपहर 12:15 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) ने जारी कर दिया है. आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परिणाम के साथ कक्षा 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय परिणामों को भी जारी कर दिया है. इस साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 96.33 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जहां से इस साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं कला की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
RBSE 12th Result 2022 Out: इस लिंक पर जाकर चेक करें अपना रिजल्ट
बता दें कि रिजल्ट की जांच और डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. छात्रों को आरबीएसई 12वीं कला परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत है. इस साल आरबीएसई कक्षा 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 6,52,610 छात्र उपस्थित हुए थे.
RBSE 12th Result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.आपका आरबीएसई 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
बोर्ड पहले ही कक्षा 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम घोषित कर चुका है. इस साल, कुल 96.53 प्रतिशत छात्रों ने आरबीएसई 12वीं विज्ञान परीक्षा पास की है और 97.53 प्रतिशत छात्रों ने आरबीएसई 12वीं वाणिज्य परीक्षा उत्तीर्ण की है. पिछले साल राजस्थान 12वीं आर्ट्स परीक्षा परिणाम 24 जुलाई को घोषित किया गया था. पिछले साल आरबीएसई कला परीक्षा में कक्षा 12 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.9 था.
ये भी पढ़ें ः RBSE Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में पास प्रतिशत 97.53 और कॉमर्स में 96.53 रहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं