RSOS Class 10th, 12th Results 2023: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर ने आरएसओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल आरएसओएस 10वीं की परीक्षा में 68.23 प्रतिशत और 12वीं में कुल 49.23 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. जिन छात्रों ने राजस्थान ओपन बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in और rsosapps.rajasthan.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपनो रोल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा आरएसओएस 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मई-जून 2023 में किया गया था.
RSOS Class 10th, 12th Results 2023: इस लिंक से करें चेक
GATE 2024 आवेदन की तिथि रीवाइज्ड, IISc बैंगलोर अब इस दिन से शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
इन वेबसाइट पर रिजल्ट
educationsector.rajasthan.gov.in
rsosapps.rajasthan.gov.in
मई-जून में हुई परीक्षा
राजस्थान कक्षा 12वीं ओपन स्कूल की परीक्षाएं 31 मई से 24 जून तक आयोजित की गई थीं. जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मई से 20 जून तक आयोजित की गईं. परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गईं. राजस्थान ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है.
डेढ़ लाख छात्र
इस परीक्षा के लिए डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. आरएसओएस 10वीं के लिए 56,533 छात्रों ने जबकि आरएसओएस 12वीं के लिए 66,266 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. वहीं 10वीं की परीक्षा में 43,584 और 12वीं में 55,121 छात्रों ने भाग लिया था.
आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check RSOS Class 10, 12 Result 2023
सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 'आरएसओएस कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
अब स्टूडेंट रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
इसके बाद आरएसओएस रिजल्ट चेक करें डाउनलोड करें.
अंत में रिजल्ट का प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभालें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं