BSTC Rajasthan Pre-DElEd Exam 2023: राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को किया जाना है. इसके लिए बीएसटीसी प्री-डीएलएड एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा सात दिन बाद होने वाली है, ऐसे में उम्मीद है कि अभ्यर्थियों ने अब तक परीक्षा की सारी तैयारी कर ली होगी. अगर इस परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के तीन अंक होंगे, यानी यह परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी.
प्री-डीएलएड पेपर के चार सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे. पहला सेक्शन मेंटल एबिलिटी का, दूसरा बेसिक नॉलेज (राजस्थान) और तीसरा सेक्शन टीचिंग एबिलिटी का होगा. जबकि चौथा सेक्शन यानी अंतिम सेक्शन तीन सबसेक्शन में विभाजित होगा. जिसमें इंग्लिश के 20 प्रश्न, हिंदी के 30 प्रश्न और संस्कृत के कुल 30 प्रश्न होंगे.
बता दें कि चौथा सेक्शन जिसमें इंग्लिश है, वह सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है. वहीं संस्कृत उनके लिए है जिन्होंने पाठ्यक्रम का विकल्प चुना है. जबकि हिंदी उन लोगों के लिए है जिन्होंने सामान्य पाठ्यक्रम का विकल्प चुना है. जिन लोगों ने सामान्य और संस्कृत दोनों डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का विकल्प चुना है, उन्हें इन दोनों सब-सेक्शन का उत्तर देना होगा.
राजस्थान प्री-डीएलएड एडमिट कार्ड
ऑफिस ऑफ कॉर्डिनेटर, राजस्थान ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download BSTC Rajasthan Pre-DEIED admit card 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं.
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
ऐसा करने पर बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीईएलईडी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब उम्मीदवार राजस्थान प्री-डीईएलईडी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं