Pariksha Pe Charcha 2025 And Board Exam Tips: आज नई दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्म का आयोजन नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी ( Sunder Nursery) में किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लगभग 35 छात्र-छात्रों को तिल के लड्डू खिलाकर बातचीत शुरू की. परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के परीक्षा से उत्पन्न हुए स्ट्रेस, प्रेशर, माता-पिता के एक्सप्रैक्टेशन, टेक्नोलॉजी, विफलताओं से जुड़े कई सवालों के जवाब दिएं. इतना ही पीएम मोदी ने बातों ही बातों में स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा के लिए कई टिप्स भी दिएं. इसमें परीक्षा में अच्छे स्कोर के साथ टाइम मैनेजमेंट का भी पाढ़ शामिल है.
Pariksha Pe Charcha 2025: बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता
प्रधानमंत्री मोदी ने एग्जाम को लेकर दिए ये टिप्स (Pm Modi'S tips on Board Exam)
बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर कैसे लाएं
एग्जाम में अच्छा स्कोर लाने के लिए जरूरी है कि लोगों के प्रेशर को किनारे करते हुए आप अपना फोकस क्लियर रखें. हर दिन के लिए रणनीति बनाएं कि आज इतना पढ़ ही लेना है, ये चैप्टर खत्म कर लेना है, या फिर इसका दोबारा से अभ्यास करना है.
टाइम टेबल फॉलो करें
बोर्ड परीक्षा नजदीक है इसलिए जरूरी है कि आप 24 घंटे का सही इस्तेमाल करें. इध-उधर की बातों में ध्यान न लगाएं. अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए समय का सदुपयोग करें. हर दिन के एक लिस्ट बनाएं कि आज ये-ये कर लेना है. फिर अगले दिन चेक करें कि उसमें क्या किया और क्या बच गया, जो बच गया है उसे पूरा करें और उस दिन की रणनीति पर काम करें.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट
बोर्ड परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. अगर टाइम मैनेजमेंट सही नहीं रहा तो पेपर छूट सकता है. इसलिए जरूरी है कि बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को समझा जाए. परीक्षा में किसी तरह के सवाल होते हैं, सवाल ऑब्जेक्टिव होते हैं या सब्जेक्टिव, प्रश्नों की संख्या कितना होती है. लघु सवाल के जवाब कितने शब्दों में देने चाहिए, दीर्घ सवालों के जवाब कितने शब्दों में. इसके लिए जरूरी है सैंपल पेपर को सॉल्व करें. प्रतिदिन सैंपल पेपर को सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें.
मैथ से दूसरे विषय से डरें नहीं
किसी भी विषय से डरने की जरूरत नहीं है. अक्सर देखा जाता है कि आप जिस विषय को पसंद करते हैं, उसे घंटों पढ़ते हैं लेकिन जो पसंद नहीं है उससे नहीं पढ़ने के बहाने बनाते हैं. विषय पसंद नहीं का मतलब है कि आप उस विषय में कमजोर हैं इसलिए आपको उसे डर लगता है. डरने के बजाए उस विषय के कॉन्सेप्ट को क्लियर करें. कॉन्सेप्ट क्लियर होने पर वह विषय भी आपका फेवरेट हो जाएगा और अच्छे नंबर स्कोर कर सकेंगे.
खुद से करें चैलेंज
बोर्ड परीक्षा में अच्छा करने के लिए जरूरी है कि आप खुद को चैलेंज दें. हर बार खुद को कसें. खुद से लड़ाई करें, यानी समय-समय पर खुद की जांच करते रहें. जैसे पिछली बार 30 नंबर आए थे तो तय करें कि इस बार 35 नंबर लाना है.
खुद से पूछें जीवन में क्या बन सकता हूं.
जीवन में लक्ष्य को साधने के लिए जरूरी है कि खुद से पूछें कि मैं जीवन में क्या बन सकता हूं, क्या कर सकता हूं और मैं क्या करूं कि मुझे संतोष मिलेगा. ये सवाल खुद से बार-बार करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं