![Pariksha Pe Charcha 2025: नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में प्रधानमंत्री मोदी की चली क्लास, मेडिटेशन, एग्जाम एंजाइटी पर दिएं गुरु मंत्र Pariksha Pe Charcha 2025: नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में प्रधानमंत्री मोदी की चली क्लास, मेडिटेशन, एग्जाम एंजाइटी पर दिएं गुरु मंत्र](https://c.ndtvimg.com/2020-01/n93fsmbo_pm-narendra-modi-pariksha-pe-charcha-pib-_625x300_20_January_20.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद लोकप्रिय और वार्षिक कार्यक्रम- परीक्षा पे चर्चा 2025 (Pariksha Pe Charcha 2025) का आयोजन आज, 10 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam, New Delhi) में सुबह 11 बजे से किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के 3 करोड़ से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, डीडी न्यूज, नरेंद्र मोदी के यू-ट्यूब चैनल और दीक्षा प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 3 करोड़ छात्रों के साथ देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत करेंगी. इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु (Sadhguru), आठ बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी मैरी कॉम और भारतीय पैरालंपिक शूटिंग पद्मश्री सम्मानित अवनी लेखरा भी शिरकत करेंगी. परीक्षा पे चर्चा के इस आठवें संस्करण में इन हस्तियों के रिकॉर्डेड वीडियो चलाए जाएंगे.
ये हस्तियां छात्रों को एग्जाम एंजाइटी, भविष्य की संभावनाओं और पर्सनल ग्रोथ पर गाइडेंस देंगी. सद्गुरु बच्चों को मानसिक शांति (mental calmness) और चिंता नियंत्रण (anxiety contro) पर अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण साइकोलॉजिकल वेल-विंग पर और खेल जगत की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम और अवनी लेखरा दृढ़ संकल्प और सफलता की अपनी जर्नी को साझा करेंगी.
🟢 #LIVE NOW: Pariksha Pe Charcha 2025 with Hon'ble PM Shri @narendramodi!
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) February 9, 2025
🕚 Join the live stream at 11 AM | 10 February, 2025
📌 Watch here ⏩
➡️ Youtube: https://t.co/CAKDsGvI46
➡️ Facebook: https://t.co/BtBPifUzAh
➡️ X: https://t.co/e80vc6qTFK#PPC2025 #ParikshaPeCharcha… pic.twitter.com/HCweorG09g
बोर्ड परीक्षा के तनाव को कैसे कम करें
परीक्षा पे चर्चा एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम है, जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र भाग लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एग्जाम रिलेटेड मुद्दों, सुझावों और तनाव पर चर्चा करने के साथ पैरेंट्स और शिक्षकों को भी गाइड किया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन, करियर प्लानिंग और अन्य विषयों पर छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं. एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल परीक्षा पे चर्चा 2025 ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें 5 करोड़ से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक पीपीसी में भाग ले रहे हैं.
IGNOU TEE Result 2024: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
पीपीसी 2025 कीट के साथ पीएम आवास पर जाने का मौका
माई जियोवोभी के आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा पे चर्चा 2025 आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए 3.30 करोड़ स्टूडेंट, 20 लाख टीचर और 5.51 लाख पैरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. पीपीसी 2025 के लिए चयनित कुल 2500 स्टूडेंट को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिक्षा मंत्रालय से शैक्षिक सामग्री दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, टॉप 10 एक्जाम वॉरियर्स को प्रधानमंत्री आवास का दौरा करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) के लिए पार्टिसिपेट सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
#PPC2025 is Happening Tomorrow!
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) February 9, 2025
The biggest student event of the year is almost here! Students are excited to listen to Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi in Pariksha Pe Charcha 2025 and be the real Exam Warriors!
Schools are buzzing with activities, and students are… pic.twitter.com/d29DMDdvVM
कब और कहां देखें परीक्षा पे चर्चा ?
परीक्षा पे चर्चा 2025 को दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़ और डीडी इंडिया और प्रमुख निजी चैनलों सहित कई प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है. इस कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और शिक्षा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा परीक्षा पे चर्चा 2025 को रेडियो चैनलों - ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेव, ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनल पर लाइव प्रसारण के जरिए भी देखा जा सकेगा. पीएमओ, शिक्षा मंत्रालय, दूरदर्शन, MyGov.in की वेबसाइटों पर लाइव वेब स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.
पीपीसी 2025 के आठवें संस्करण में शिरकत करेंगी ये हस्तियां
इस आठवें संस्करण में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, आठवीं बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी कई हस्तियां भी शामिल होंगे. करीब आठ साल पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.
पीपीसी 2025 के लिए कितने पंजीकरण
इस साल पीपीसी 2025 ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आंकड़ों की बात करें तो परीक्षा पे चर्चा में 5 करोड़ से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक पीपीसी में भाग ले रहे हैं.
पीपीसी 2025 का ट्रेलर
शिक्षा मंत्रालय ने सुंदर नर्सरी में रिकॉर्ड किए गए पीपीसी 2025 का ट्रेलर अपनी साइट पर अपलोड किया है. इस ट्रेलर में पीएम मोदी छात्रों से बातचीत कर रहे हैं. उन्हें परीक्षा से उत्पन्न हुए तनाव को मैनेज करने, योग, ध्यान को महत्व को समझाते हुए और बाजरा और पोषण पर सवाल पूछ रहे हैं. छात्रों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने छात्रों से सूर्य स्नान करने को कहा और ट्रेलर में इसके लाभों के बारे में बताया।
कार्यक्रम शुरू
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम शुरू हो गया है. नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में पीएम मोदी की क्लास शुरू हो गई हैं. कार्यक्रम के दोरान उन्होंने कहा कि जो विषय डरा रहे हैं उन्हें पहले निपट लें. कार्यक्रम के दौरान केरल की एक लड़की ने हिंदी में एक कविता सुनाई जिसे सुनकर अन्य छात्र और प्रधानमंत्री मोदी भी आश्चर्यचकित हो गए.
ध्यान का महत्व
पीएम मोदी ने छात्रों से ध्यान लगाने और पक्षियों, फव्वारों और अन्य चीजों सहित आसपास के वातावरण का निरीक्षण करने को कहा. पीएम मोदी ने छात्रों से प्राणायाम करने और शरीर को नियंत्रित करने की तकनीक साझा करने को कहा.
एग्जाम स्ट्रेस रहा फोकस
इस साल भी इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस एग्जाम स्ट्रेस रहा है. पीएम मोदी ने परीक्षा के दबाव को भारतीय समाज का एक हिस्सा बताया. छात्रों ने परीक्षा के दबाव पर अपनी राय साझा की. पीएम मोदी ने छात्रों को क्रिकेटरों के उदाहरण और उन पर पड़ने वाले दबाव के माध्यम से परीक्षा के दबाव को भी समझाया.
खुद को चुनौती देना महत्वपूर्ण
पीएम मोदी ने कहा कि सुधार के लिए खुद को चुनौती देना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र को पिछली परीक्षा में 30 अंक मिले हैं, तो अगली परीक्षा में उसे 50 अंक लाने चाहिए और फिर स्थिरता की ओर बढ़ना चाहिए.
प्रभावी नेतृत्व पर एक छात्र का सवाल
बिहार के एक छात्र ने पीएम मोदी से पूछा कि नेतृत्व कौशल कैसे विकसित किया जाए. पीएम मोदी ने कहा कि एक छात्र को खुद को एक उदाहरण के रूप में पेश करना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि दूसरों को समझने, उनकी मदद करने और उनका समर्थन करने में सक्षम होना प्रभावी नेतृत्व के लिए कुछ महत्वपूर्ण कौशल हैं. पीएम मोदी ने कहा, "नेता बनने के लिए टीम वर्क और धैर्य महत्वपूर्ण है."
लेखन का अभ्यास जरूरी
पीएम मोदी ने बातचीत में कहा कि लेखन जरूरी है क्योंकि इससे कौशल में सुधार होता है और आपके विचार जुड़े होते हैं.
अवसाद और चिंता पर पूछे सवाल
पीएम मोदी ने छात्रों में चिंता और अवसाद के लक्षणों को साझा किया. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी समस्याओं और मुद्दों को दूसरों के साथ साझा करना सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बोलने और समस्याओं को साझा करने से व्यक्ति को सुकून मिलता है.
बड़े लक्ष्य के लिए पहले छोटे-लक्ष्यों को साधें
उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए जीवन में छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिल करना जरूरी है. पीएम मोदी ने छात्रों से छोटे-छोटे कामों और लक्ष्यों के जरिए सफलता पाने को कहा.
प्रकृति की देखभाल
पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर सवाल पूछने वाले छात्र की सराहना की. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों से ही किसी ने प्रकृति की परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रकृति जीवनशैली का हिस्सा बने. उन्होंने अपनी पहल ‘एक पेड़ मां के नाम' के बारे में बात की.
पीपीसी 2025 में क्या खास है?
इस बार पीपीसी 2025 का आयोजन भारत मंडपम में नहीं किया है. पारंपरिक टाउन हॉल प्रारूप से हटकर, प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार अधिक अनौपचारिक सेटिंग को प्राथमिकता दी और लगभग 35 छात्रों को यहां सुंदर नर्सरी में ले गए और वहां उनके परिचय के साथ एग्जाम स्ट्रेस सहित बच्चों के मन में उठ रहे कई सवालों का जवाब दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं