विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2023

Pariksha Pe Charcha 2023: "बच्चो, नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती...", प्रधानमंत्री ने दिए एग्ज़ाम टिप

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश के लाखों छात्रों के परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं. नकल के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है, कहां तक नकल करेंगे. "बच्चो, नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती..."

Pariksha Pe Charcha 2023: "बच्चो, नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती...", प्रधानमंत्री ने दिए एग्ज़ाम टिप
Pariksha Pe Charcha 2023: "बच्चो, नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती..."
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश के लाखों छात्रों के परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से तालकोटरा में शुरू है. कार्यक्रम में सवालों-जवाबों का दौरा शुरू हो गया है. देश के विभिन्न राज्यों के छोटे-बड़े शहरों से सीबीएसई , नवोदय, केवी सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करना शुरू कर दिया है. बच्चों के सवाल परीक्षा, बोर्ड परीक्षा के तनाव, फैमिली प्रेशर के साथ नकल पर आधिरित है.

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी की मास्टर क्लास शुरू, बच्चों दबावों के दबाव में न रहें, अपनी प्रतिभा पहचानें

सवालों का दौरा शुरू है, इसी में बच्चों ने नकल पर मोदी से सवाल किया. क्या परीक्षा में नकल करनी चाहिए. कुछ लोग नकल से परीक्षा पास कर जाते हैं, इससे हम कैसे बचें. इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि कुछ छात्र नकल करने में तेज होते हैं. छोटे-छोटे अक्षरों की पर्चे बनाते हैं. यह सही नहीं है, छात्रों को अपने टैलेंट का इस्तेमाल सीखने में करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा, नकल करने वाले छात्रों को देखकर मेहनती छात्रों को चिंता होती है, लेकिन बच्चो समझ लो कि जिंदगी भर परीक्षा देनी होती है. आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है. इसलिए जो नकल करने वाले हैं वे एक-दो परीक्षा तो पास कर जाएंगे, लेकिन जिंदगी पार नहीं कर सकते. 

Pariksha Pe Charcha 2023: अब नहीं होगी परीक्षा की टेंशन जब आज पीएम मोदी से मिलेंगे गुरु मंत्र

पीएम मोदी ने कहा जो मेहनती विद्यार्थी है उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी. कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा लेकिन वो कभी भी आपकी ज़िन्दगी की रुकावट नहीं बन पाएगा. नकल नहीं बल्कि आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी. अब कई परीक्षाएं हैं, कितनी जगह नकल करेंगे आप. नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है. मेहनत कभी न कभी रंग लाती है. बच्चो, इस बात को समझ लें कि नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती,मेहनत ही ताकत हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com