Pariksha Pe Charcha 2023: नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बस कुछ ही देर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है. सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2023 की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ लाइव होंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दो हजार से अधिक छात्र तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री से सीधे मुखातिब होंगे वहीं बाकी लोग लाइव टेलीकास्ट के जरिए इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. 2018 में शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में बोर्ड एग्जाम के डर और तनाव को कम करना है.
Pariksha Pe Charcha 2023: आज होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी सुबह 11 बजे बच्चों से होंगे रूबरू
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर, फेसबुक और शिक्षा मंत्रालय के ट्यूब से किया जा रहा है. शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in से भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के सवालों को न सिर्फ सवालों को सुनेंगे, बल्कि उसके जवाब भी देंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अपने स्कूल के किस्से, कहानी के साथ बच्चों को प्रेरक बातों को बताएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव से जुड़े संबंधित मुद्दों पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों के जवाब देंगे.
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस साल कार्यक्रम के लिए पंजीकरण पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक हुए हैं, जिसमें कुल 38.8 लाख प्रतिभागियों (31.24 लाख छात्र, 5.6 लाख शिक्षक, और 1.95 लाख माता-पिता) विभिन्न राज्य बोर्डों, सीबीएसई, केवीएस, एनवीएस और अन्य बोर्ड से हैं. इसके अतिरिक्त, 150 से अधिक देशों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है. बता दें कि पीपीसी-2023 के लिए 150 से अधिक देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने भी रजिस्ट्रेशन किया है.
आयोजन के दौरान, MyGov पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए 2,050 प्रतिभागियों को एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट मिलेगी, जिसमें पीएम मोदी द्वारा लिखित परीक्षा वारियर्स पुस्तक और एक प्रमाण पत्र शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं