विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2021

NEET UG Exam 2021: नीट में शामिल हुए 95% छात्र, 3800 से ज्यादा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

NEET 2021: मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) परीक्षा रविवार को आयोजित की गई. जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक रजिस्टर उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.

NEET UG Exam 2021: नीट में शामिल हुए 95% छात्र, 3800 से ज्यादा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

NEET 2021: मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) परीक्षा रविवार को आयोजित की गई. जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक रजिस्टर उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.  बता दें, देशभर में ये परीक्षा 3800 से अधिक परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी.  इस साल नीट परीक्षा के लिए 16.14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

पिछले साल, कोविड महामारी के बीच 85 प्रतिशत से अधिक रजिस्टर उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए.”

NEET UG परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की गई. पंजाबी और मलयाली को परीक्षा के माध्यम के रूप में जोड़ा गया था. वहीं पश्चिम एशिया में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का कुवैत में एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया था. नीट की परीक्षा अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित की गई थी.

बता दें, नीट की परीक्षा पहले 1 अगस्त होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे 12 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाती है, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 202 कर दी गई थी. वहीं परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है.

पिछले साल, नीट परीक्षा 13 सितंबर को COVID-19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच आयोजित की गई थी.  परीक्षा में कुल 13.66 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 7,71,500 ने क्वालिफाई किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com