एनटीए अगले सप्ताह जारी करेगी CUET PG 2023 का शेड्यूल, डिटेल देखें 

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बहुत जल्द ही सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगी. संभावना है कि सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षाएं जून 2023 में आयोजित की जाएंगी.  

एनटीए अगले सप्ताह जारी करेगी CUET PG 2023 का शेड्यूल, डिटेल देखें 

एनटीए अगले सप्ताह जारी करेगी CUET PG 2023 का शेड्यूल

नई दिल्ली:

CUET PG 2023: जेईई मेन्स और नीट परीक्षा तिथि के बाद छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी तिथि का इंतजार है. खबरों की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले सप्ताह तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2023) के रजिस्ट्रेशन और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगी. इच्छुक छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से सीयूईटी पीजी 2023 आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं. हाल ही में यूजीसी के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने घोषणा की थी कि सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा जून 2023 के पहले-दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा.

CUET PG 2023 परीक्षा का आयोजन सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में किया जाएगा. सीयूईटी 2023 परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसमें भाग लेने वाले विश्वविद्यालय जुलाई 2023 के अंत तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लेंगे और 1 अगस्त, 2023 तक 2023-24 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें