SSC CHSL 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभी तक यह सूचित नहीं किया है कि COVID-19 महामारी के कारण SSC CHSL 2020-21 टियर -1 परीक्षा स्थगित होगी या नहीं. परीक्षा अभी चल रही है. ऐसे में छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. जहां एक ओर कई राज्यों ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है, वहीं SSC अभी परीक्षा का आयोजन करवा रहा है.
#postpone_ssc_chsl_2021#POSTPONE_SSC_CHSL#StudentLivesMatter
— Rish_abh (@Ri_shA__bH) April 19, 2021
Students to SSC: pic.twitter.com/oZ46yEi5l5
आपको बता दें, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) की परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 12 अप्रैल को शुरू हुई थी. यह परीक्षा 27 अप्रैल तक चलने वाली है. परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्रों ट्विटर पर हैशटैग #POSTPONE_SSC_CHSL लिखकर ट्ववीट किया जा रहा है.
आपको बता दें, कोरोना संकट से बचने के लिए CBSE, JEE, NEET समेत कई राज्यों ने प्रवेश परीक्षा और बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और स्थगित कर दिया है.
#StudentLivesMatter
— बैरोजगार की आवाज (???? FB) (@BerozgarKiAawaz) April 19, 2021
Postpone ssc chsl ongoing exam#POSTPONE_SSC_CHSL#postpone_chsl2020#StudentLivesMatter pic.twitter.com/G3olRa8fDZ
SSC CHSL 2021 परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय से पहले पहुचना होगा.
कोविड -19 महामारी के दौरान, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश गेट पर अंतिम मिनट की भीड़ से बचने के लिए गेट बंद होने के समय से पहले परीक्षा स्थल पर अच्छी तरह से पहुंचें.
#ssc_jawab_do #postpone_chsl2020 #POSTPONE_SSC_CHSL
— Ritik Sharma (@RitikSh04434996) April 19, 2021
SSC :- Don't worry , just take the exams ! We are maintaining proper social distancing...
**Their Social distancing** pic.twitter.com/EnBHHIxq8j
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में या किसी भी कारण से प्रवेश के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रवेश के समय गेटों को सख्ती से बंद किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं