विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

NIOS ऑन डिमांड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई से

NIOS ODE Exam 2024: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की एनआईओएस ओडीई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस महीने शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा मंगलवार, 16 जुलाई से शुरू होंगी.

NIOS ऑन डिमांड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई से
NIOS ODE 2024: एनआईओएस ऑन डिमांड परीक्षा कल से
नई दिल्ली:

NIOS ODE Class 10th, 12th Date Sheet 2024: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एनआईओएस ऑन डिमांट परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक एनआईओएस ओडीई 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की ऑन डिमांड परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी. छात्रों एनआईओएस ओडीई डेटशीट 2024 आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एनआईओएस द्वारा ओडीई परीक्षा का आयोजन तब किया जाता है, जब कोई स्टूडेंट परीक्षा देना चाहता है. संस्थान ने एनआईओएस ओडीई डेट शीट नोटिस में यह भी लिखा, “ऑन डिमांड परीक्षा की मूल अवधारणा यह है कि एनआईओएस छात्र परीक्षा के लिए तैयार होने पर परीक्षा केंद्र में जा सकता है”.

NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल

सितंबर तक चलेगी परीक्षा

एनआईओएस ओडीई परीक्षा 2024 का आयोजन इसी महीने होना है. एनआईओएस ओडीई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होकर 12 सितंबर 2024 तक चलेंगी. एनआईओएस ओडीई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के भीतर जारी किए जाएंगे. एनआईओएस ओडीई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना लॉगिन विवरण जैसे कि पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन 

एनआईओएस ओडीई कक्षा 10वीं डेट शीट 2024

  • 16, 23 और 30 जुलाई  2024-  हिंदी

  • 6, 13, 20 और 27 जुलाई 2024- मैथमेटिक्स

  • 3 और 10 सितंबर 2024- पेंटिंग और संस्कृत

  • 24 और 31 जुलाई 2024- इंग्लिश (202)

  • 7, 14, 21 और 28 अगस्त- साइंस एंड टेक्नोलॉजी (212)

  • 4 और 11 सितंबर 2024- डाटा एंट्री ऑपरेशन्स (229)

  • 18 जुलाई और 25 जुलाई 2024- सोशल साइंस (213)

  • 1, 8, 22 और 29 अगस्त 2024- इकोनॉमिक्स (214)

  • 5 और 12 सितंबर 2024- बिजनेस स्टडीज, होम साइंस, साइकोलॉजी, इंडियन कल्चर एंड हेरीटेज (223), अकाउंटेंसी (224), भारतीय दर्शन (247) और संस्कृत साहित्य (248) 

JAM 2025: IIT दिल्ली करेगा जैम परीक्षा का आयोजन, अगले साल 2 फरवरी को होगी परीक्षा 

ऑन डिमांड परीक्षा का मतलब

एनआईओएस की ऑन डिमांड परीक्षा का मतलब है कि एनआईओएस छात्र परीक्षा के लिए तैयार होने पर परीक्षा केंद्र में जा सकते हैं. एनआईओएस यानी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान साल 2003 से सेकेंडरी लेवल पर ऑन-डिमांड परीक्षा (ओडीई) की अवधारणा पर काम कर रहा है. ओडीई की अवधारणा मुक्त और दूरस्थ शिक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ऑन डिमांड परीक्षा की मूल अवधारणा यह है कि एनआईओएस में पढ़ने वाला छात्र जब भी परीक्षा देने के लिए तैयार या सहज महसूस करे, वह परीक्षा दे सकता है. साल 2005 में एनआईओएस ने सेकेंडरी लेवल पर ओडीईएस को री लॉन्च किया. सेकेंडरी लेवल पर ओडीई की सफलता के साथ एनआईओएस ने 2007 से सीनियर सेकेंडरी लेवल पर ऑन-डिमांड परीक्षा शुरू कीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com