विज्ञापन
This Article is From May 11, 2021

NIOS ने 10वीं-12वीं के लिए जून परीक्षा की फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए डिटेल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों की जून 2021 परीक्षा के लिए परीक्षा की फीस जमा करने की अंतिम समय सीमा बढ़ा दी है.

NIOS ने 10वीं-12वीं के लिए जून परीक्षा की फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए डिटेल
NIOS ने 10वीं-12वीं के लिए जून परीक्षा की फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है.
नई दिल्ली:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों की जून 2021 परीक्षा के लिए परीक्षा की फीस जमा करने की अंतिम समय सीमा बढ़ा दी है. माध्यमिक या कक्षा 10वीं और वरिष्ठ माध्यमिक या कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम का परीक्षा शुल्क छात्र 15 मई तक पोर्टल sdmis.nios.ac.in पर लॉगिन करके जमा कर सकते हैं और इसके साथ छात्रों को 1,500 रुपये लेट फीस का भुगतान भी करना होगा.

NIOS ने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की है. NIOS ने लिखा, "माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए जून 2021 के लिए परीक्षा का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है."

Exam Fee For NIOS Classes 10, 12 : ऐसे जमा करें एग्जाम फीस
- सबसे पहले पोर्टल sdmis.nios.ac.in/registration/exam पर जाएं.
- अब अपनी आईडी डालें.
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
- अब नई विंडो खुलने पर जून एग्जाम की फीस का भुगतान करें.
- सभी जानकारी को सबमिट करें और भविष्य के लिए रसीद निकाल लें. 

बता दें कि जून 2021 परीक्षा की तारीख की घोषणा NIOS द्वारा 20 मई तक की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com