
एनआईओएस ने जारी किया बोर्ड रिजल्ट
NIOS 10th, 12th ODE 2022 Results: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) परीक्षा 2022 परिणाम आज जारी कर दिया है. एनआईओएस ओडीई परीक्षा दे चुके कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. एनआईओएस ओडीई परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया था. ऑन डिमांड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर इंरोलमेमट नंबर दर्ज करना होगा. एनआईओएस ऑन डिमांड एग्जामिनेशन रिजल्ट की घोषणा एनआईओएस ने ट्विटर पर दी.
Dear Learners,
— NIOS (@niostwit) February 24, 2022
Result of NIOS On-Demand Examination held from 1st January to 15th January 2022 is declared today. Learners can check their result on https://t.co/sHScgOTDAW@EduMinOfIndia@dpradhanbjp@ANI@ani_digital@PTI_News@PIBHRD@PibLucknow@PIB_Patna@PIBBhubaneswarpic.twitter.com/2OEEnlJb3V
यह भी पढ़ें
NIOS Board Exams 2023: ओपन स्कूल में कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें रजिस्ट्रेशन का पूरा शेड्यूल
NIOS 10th, 12th Exams 2022: कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षा की तारीखें जारी, पूरा शेड्यूल यहां देखें
NIOS 10th, 12th Exams 2022: 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू, रिजल्ट की घोषणा 6 हफ्ते बाद
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट (NIOS 10th, 12th ODE Result 2022)
ऐसे चेक करें एनआईओएस 10वीं, 12वीं ओडीई परिणाम 2022 (How To Check)
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
2.'लर्नर्स कॉर्नर' के अंतर्गत 'परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
3.'ऑन-डिमांड परीक्षा' विकल्प पर क्लिक करें.
4.'चेक रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
5.अपना नामांकन संख्या, कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
6.आपका एनआईओएस ओडीई परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
7.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
ये भी पढ़ें ः NIOS Board Exams 2022: एनआईओएस ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानें कब होगा एग्जाम