विज्ञापन
This Article is From May 23, 2019

NIOS Deled Result 2019: 4th सेमेस्टर का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से मोबाइल पर देखें

एनआईओएस रिजल्ट (NIOS Deled Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर एनरोलमेंट नंबर सबमिट कर रिजल्ट देख सकते हैं.

NIOS Deled Result 2019: 4th सेमेस्टर का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से मोबाइल पर देखें
NIOS DELED Fourth Semester Result: आप अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

NIOS DELEd Result 2019 4th Semester: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने डीएलएड 4th सेमेस्टर का रिजल्ट (NIOS DELED Result) बुधवार शाम 4 बजे के बाद जारी किया. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट (NIOS Result 2019) चेक नहीं किया है वे अपना रिजल्ट NIOS DELED की ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट (NIOS DELED Result 2019) चेक करने के लिए एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. 1198614 उम्मीदवारों में से 958513 पास हुए हैं. NIOS DELED परीक्षा में कुल 79.97 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं. चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च 2019 को किया था.  देश भर से 10 लाख सरकारी और प्राइवेट स्कूल टीचर इस परीक्षा में शामिल हुए थे. डीएलएड का चौथा सेमेस्टर मार्च में तीन विषय मॉड्यूल के लिए आयोजित किया गया था. इसमें प्राथमिक स्तर (508) में सीखना, कला, स्वास्थ्य, शारीरिक और कार्य शिक्षा में शिक्षा, उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखना (509) और शिक्षण विज्ञान उच्च प्राथमिक स्तर (510) शामिल हैं. 

NIOS इस डिप्लोमा का आयोजन प्रारंभिक शिक्षा या डीएलएड कोर्स के लिए करता है. ये उन शिक्षकों के लिए है जो वर्तमान में स्कूलों में कार्यरत हैं, लेकिन शिक्षण के लिए पर्याप्त योग्य नहीं हैं. 

NIOS DELEd 4th Semester Result 2019 डायरेक्ट करें चेक
 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट देखें रिजल्ट..
NIOS DELED Result

NIOS DELED Fourth Semester Result इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार dled.nios.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए NIOS Deled Fourth Semester Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

अन्य खबरें
NIOS DELED Result 2019: 4th सेमेस्ट का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NIOS Deled Result 2019: जारी हुआ चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट, dled.nios.ac.in पर यूं करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com